स्व. का. राधेश्याम तिवारी स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उज्जैन ने भोपाल को पराजित किया

रतलाम । डायरेक्ट जिला वालीबाल संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय कामरेड राधेश्याम तिवारी की स्मृति में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता उज्जैन ने भोपाल को 2-0 सेट से पराजित कर विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण नगर विधायक चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। श्री कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी मैदान से जुड़े और नए खिलाड़ी सामने आए तभी हम किसी खेल को जीवित रख सकेंगे, आज युवा देश का हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है, जिला डायरेक्ट वालीबाल संघ का प्रशंसनीय है कि भोपाल ने एक युवा टीम खड़ी की है। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री कश्यप ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया, संघ के संरक्षक मुबारिक खान, भगत सिंह भदोरिया ने शाल श्रीफल से श्री कश्यप का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद पहलाद पटेल, वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में विजेता ट्रॉफी एवं 5555 की नगद राशि आर.आर. खान की स्मृति में मुबारिक खान द्वारा प्रदान की गई, वह उपविजेता टीम भोपाल को ट्राफी एवं 4444 की नगद राशि स्व. रामचंद्र भाटी की स्मृति में भाजपा जिला मंत्री यू एल भाटी द्वारा प्रदान की गई। तृतीय पुरस्कार जिला वालीबाल संघ रतलाम को 3333 की नगद राशि श्री निजाम काजी प्रदेश महामंत्री कांग्रेश जावरा की ओर से प्रदान किया गया। चतुर्थ पुरस्कार शांतिलाल डैडी पोहा वाला की स्मृति में 2222 की नगद राशि पोहावाला परिवार की ओर से प्रदान की गई।
इस अवसर पर स्व. सुरेश सिंह भदौरिया निरीक्षक आरपीएफ रेलवे की स्मृति में पूर्व पार्षद भगतसिंह भदोरिया द्वारा 25 भूतपूर्व वरिष्ठ खिलाडिय़ों का शाल श्रीफल से विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा सम्मान किया गया। कटारिया ज्वेलर्स की ओर से सभी आठ टीमों को खिलाडिय़ों को दिवार घड़ी भेंट की गई, आनंद बिग मॉल की ओर से नारायण दास मनसुखानी की स्मृति में विजेता एवं उपविजेता टीमों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए । इस मौके पर जगदीश, विष्णु दुबे, स्कोरर सुरेश गयादिन, रामविलास, कमलजीत सिंह को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री कश्यप का स्वागत प्रदेश सचिव सालार हुसैन बादशाह, अध्यक्ष योगेश सक्सैना, जिला डायरेक्ट वालीबाल संघ के अध्यक्ष विनोद फिरोदिया, नवीन सोलंकी, यू एल भाटी, बृजपाल सिंह, लोकेंद्रसिंह डोडिया, सुभाष व्यास, रवि कटारिया, प्रकाश व्यास, सुरेश व्यास, मोहम्मद इलियास, आदि के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश व्यास एवं आभार प्रदर्शन रवि कटारिया एवं अशोक तिवारी प्रवक्ता द्वारा व्यक्त किया गया।
प्रात: कालीन सत्र में खेले गए खेलों के परिणाम निम्नानुसार है- भोपाल विजय विरुद्ध नागदा, उज्जैन विजेता विरुद्ध रतलाम, उन्हेल विजेता विरुद्ध उज्जैन, भोपाल विजेता विरुद्ध उन्हेल, रतलाम विजेता विरुद्ध उन्हेल. यह सभी मुकाबले क्वार्टर फाइनल ,सेमीफाइनल के खेले गए, फाइनल मुकाबला भोपाल और उज्जैन के मध्य खेला गया जिसमें उज्जैन विजय स्पोर्ट्स विजेता रहा।
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार लक्ष्मण शास्त्री की स्मृति में भोपाल के अब्बास सर्वश्रेष्ठ नेटर का पुरस्कार रोशन मेहता को पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी इब्राहिम चाचा की स्मृति में प्रदान किया। सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व वालीबॉल खिलाड़ी प्रकाश व्यास का कार्यक्रम के दौरान शाल श्रीफल से शहर विधायक चेतन काश्यप द्वारा सम्मान किया।