स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत आयोजित पीपीएल टीम, ऑडियो जिंगल, शॉर्ट फिल्म, पोस्टर, ड्रांइंग, वॉल पेटिंग, स्ट्रीट प्ले के विजेताओ का सम्मान

इन्दौर । नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शहर के नागरिकों के अधिक से अधिक सहयोग को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में विभिन्न प्रतियोगिताऐं जिनमें प्लास्टिक प्रिमियर लीग पीपीएल, ऑडियो जिंगल, शॉर्ट फिल्म, पोस्टर, ड्राइंग, वॉल पेटिंग, स्ट्रीट प्ले प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओ को आज सांसद श्री शंकर लालवानी, संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा, विधायक व पूर्व महापौर श्रीमती मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, क्रिकेटर श्री संजय जगदाले, श्री सुशील दोषी, श्री अमय खुरासिया द्वारा सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओ को चेक, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिथियो द्वारा स्वच्छ इंदौर प्रतियोगिता के सभी विजेताओ को पुरस्कार के वितरण के साथ ही पीपीएल टीम की विजेता टीम रेड एफएम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पीपील टीम के मेन्टार्स का सम्मान, पीपीएल एफएम टीम के रेड एफएम, माय एफएम, बिग एफएम, रेडियो मिर्ची का सम्मान, टीम विनर का सम्मान किया गया। साथ ही पीपीएल 2.0 का शुभारंभ व ट्रॉफी का अनावरण भी अतिथियो द्वारा किया गया।
संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के लिये बहुत ही अच्छी तैयारी कर रखी है। जब स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम आएगी तो हमारे सारे कामो को देखेगी। सभी सफाई मित्र व डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो के हेल्पर अपने कार्य को सकारात्मक रूप से करते रहे, नागरिको से कचरा संग्रहण के दौरान शांतिपूर्ण व्यवहार बनाए रखे। इंदौर देश का पहला ऐसा शहर होगा जहां पर शत-प्रतिशत सीवरेज लाईन को टेप कर सीवरेज नेटवर्क से जोडा गया है। नगर निगम इंदौर द्वारा शहर की कान्ह व सरस्वती नदी के शुद्धीकरण के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किये गये है। कान्ह व सरस्वती नदी व शहर में स्थित अन्य नालो की सफाई के पश्चात किसी भी तरह का कोई भी कचरा व गंदगी इनमें ना डाले। आप सभी के सहयोग से इंदौर स्वच्छता का पंच जरूर लगाएगा।
इसके साथ ही निगम द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेताओ का क्रमश: 25 हजार, 15 हजार, 10 हजार रूपये का चेक, मोमेंन्टो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।