जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए किसान पंजीयन जारी

रतलाम । रतलाम जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन कार्य तेजी से जारी है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी पात्र किसान पंजीयन से वंचित नहीं रहे।
राज्य शासन के निर्देशानुसार रबि विपणन वर्ष के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानो के पंजीयन का कार्य गत 25 जनवरी से आरंभ किया गया है। यह कार्य आगामी 20 फरवरी तक जिले के 65 पंजीयन केंद्रों पर प्रातः 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर किया जाएगा। किसान उपार्जन केंद्रों के अलावा गिरदावरी किसान एप और किओस्क कॉमन सर्विस सेंटर लोक सेवा केंद्रों पर भी पंजीयन करा सकते हैं।
चना मसूर सरसों उपार्जन के लिए किसान पंजीयन
कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने बताया कि रबि विवरण वर्ष के लिए चना, मसूर, सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए किसान पंजीयन आरंभ कर दिया गया है जो 25 फरवरी तक चलेगा। जिले के सभी 65 पंजीयन केंद्रों पर किसान अपना पंजीयन करवा सकते हैं।