कर्नाटक की बेडग़ी में नई लाल मिर्च की आवक 2.11 लाख बोरी, आंध्र के गून्टूर में 1 लाख से अधिक आवक की चर्चा, लाल मिर्च के बाजार मंदी आने की आशंका

रतलाम 16 फरवरी 2021 (मोतीलाल बाफना)। देश के कर्नाटक के प्रमुख लाल मिर्च मार्केट बेडग़ी में 15 फरवरी को 2.11 लाख बोरी के आसपास एवं आंध्र की प्रमुख लाल मिर्च मार्केट गून्टूर में नई व पुरानी मिर्च 1.50 लाख बोरी के आसपास आने की चर्चा है । नई लाल मिर्च १ लाख बोरी के आसपास आने की चर्चा है । वहीं देश के प्रमुख लाल मिर्च उत्पादन क्षैत्रों आंध्र प्रदेश एवं तेलगांना के गून्टूर, हैदराबद, खम्मम, वंरर्गल आदि एवं कर्नाटक में बेडग़ी, गदक, हुबली, बेल्लारी आदि मार्केटो में लाल मिर्च की आवक अच्छी आना प्रारम्भ हो गई है, वहीं नई लाल मिर्च में क्वालिटी अनुसार मालों में 1000 से 1500 रू. प्रति क्विंटल की कहीं-कहीं पर मदी भी रहने की चर्चा है । कर्नाटक में डबी मी बेस्ट (स्थानीय), डब्बी डीएलएक्स (बैलेरी), केडीएल लोकल (स्थानीय, केडीएल डीएलएक्स (बेल्लारी), केडीएल सर्वश्रेष्ठ (स्थानीय), केडीएल बेस्ट (बेल्लारी), 5531, डीडी , नम्बर 5, एस 10, 355, केडीएल मध्यम, केडीएल फ़तकी, बीज फटी, केडीएल, डाबी डिलक्स आदि लाल मिर्च क्वालिटी अनुसार 10000 से 34000 तक भाव रहे । यह माल पूर्व में 44000 से अधिक दामों पर भी बिक चुका है। अब मार्केट में ग्राहकी कमजोर रहने की चर्चा है। अभी व्यापारी खरीददारी कर स्टोरेज करने की भी चर्चा है । वहीं आंध्र प्रदेश के प्रमुख मिर्च मार्केटों में उत्पादक कृषक सुपर क्वालिटी माल व गून्टूर क्वालिटी कोल्ड स्टोरेज में प्रारम्भ कर दिया है ऐसी भी चर्चा है। तेलगांना में भी कोल्ड में माल जाना प्रारम्भ हो गया है । वैसे आंध्र एवं तेलगांना की प्रमुख लाल मिर्च मार्केट में ग्राहकी की चाल ढिली होने की चर्चा है । आंध्र प्रदेश एवं तेलगांना की मिर्च क्वालिटी तेजा, डीडी, 355 बीवाईडी, 5531, बीवायडी, 273, नं.5, 4884, एक्स 10, 2043, स्वर्णा बीवायडी, कवच समस्त क्वालिटी की फटकी मिर्च क्वालिटी अनुसार 10000 से 16000 जनरल भाव, वंरर्गल में टमेटो क्वालिटी मिर्च 18000 रू. प्रति क्विंटल तक बिकने की चर्चा है। वैसे देश के मसाला उद्योग जो सालभर का मिर्च का स्टाक करते है उनकी भी खरीदी प्रारम्भ हो गई है वह भी अपना माल कोल्ड स्टोरेज में रखना प्रारम्भ कर चुके है। महाराष्ट्र के प्रमुख मिर्च मार्केट नागपुर, पुना में भी आंध्र प्रदेश, तेलगांना व महाराष्ट्र की लाल मिर्च नई की आवक अच्छी प्रारम्भ हो गई है वहां पर भी व्यापारी व मसाला उद्योग की खरीदी रहने की चर्चा है। साथ ही कुछ लोग कोल्ड में भी माल रखकर व्यापार करते है ।