बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि से अवगत कराना व बच्चों को नियमित शाला भेजने के लिए प्रेरित करना ही इस मीटिंग का उद्देश्य

उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षक-पालक बैठक सम्पन्न

रतलाम । शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पर कक्षाओं में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति एवं आगामी परीक्षाओं में बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त करने की रणनीति के तहत कक्षा 9 वी से 12 वी तक के सभी विद्यार्थियों के पालकों की बैठक का आयोजन संस्था प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत द्वारा किया गया।श्री कुमावत ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण शासन के निर्देश पर विद्यार्थियों के लिए शालाएं लंबे समय से बंद रहने व ऑनलाइन पढ़ाई व्यवस्था की वजह से बच्चों की अनेक शैक्षणिक समस्याओं का संतोषजनक समाधान नहीं हो पा रहा था जो अब शालाएँ खुलने से संभव है। ऐसी स्थिति में पालकों के साथ बैठक कर उन्हें अपने बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि से अवगत कराना व बच्चों को नियमित शाला भेजने के लिए प्रेरित करना ही इस मीटिंग का उद्देश्य है।इस अवसर पर बैठक में उपस्थित कुछ पालको श्री शंभूलाल रायकवार, श्री रुद्रेश देराश्री, श्री जगदीश सोलंकी एवं मुकेश परमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा आश्वस्त किया वे संस्था प्राचार्य व स्टॉफ द्वारा छात्र हित मे किये जा रहे प्रयासों में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. पूर्णिमा शर्मा, शिक्षक पालक संघ प्रभारी सुनील कुमार कदम, गिरीश सारस्वत, डॉ. ललित मेहता,श्रीमती सीमा अग्निहोत्री व अनिल शर्मा ने भी संबोधित कर विद्यार्थियों की अनियमित व अल्प उपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए पालकों से आपेक्षित सहयोग की कामना की। बैठक में समस्त कक्षाध्यापक व विषय अध्यापक उपस्थित रहे व पालको को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया। आभार प्रदर्शन डॉ. पूर्णिमा शर्मा द्वारा किया गया।