स्काउट एवं गाइड के संस्थापक लार्ड वेडन पावेल का जन्मदिवस मनाया गया

रतलाम। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ रतलाम के तत्वावधान में बालचर भवन मे स्काउट एवं गाइड के संस्थापक लार्ड वेडन पावेल का जन्मदिवस मनाया गया, कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्यातिथि जिला कमिश्नर श्रीमती सुलोचना शर्मा, श्री गोपाल जोशी,आर.एस.के. अशोक लोढ़ा, जावरा प्रार्चाय श्री शर्मा, नवउनन्त मा. वि. प्रार्चाय नीता अग्रवाल, श्री सुरेश भटट व कैलाश व्यास द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इसके पश्चात वेडन पावेल और लेडी वेडन पावेल के तैलचित्र में माल्यापर्ण किया गया,अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के प्रथम चरण में सर्वधर्म प्रार्थना की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम बुलबुल, गाइड द्वारा किये गए। जिसमे देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के तृतीय चरण में शिवनारायण मल्लखंब के स्काउट ग्रुप के बच्चों ने बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। मलखम्भ के बच्चों को राष्ट्रीय लेवल उन्हें राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली के द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र jप्रदान किये ।
इसके पश्चात जिला कमिश्नर गाइड सुलोचना शर्मा द्वारा स्काउट के बारे मे बच्चों को जानकारी दी
इस कार्यक्रम में डी ओ सी धीरज सोनी,उपाध्यक्ष साधना व्यास ,राष्टृपति पुरूस्कार प्राप्त शेखर चँवरे ,गाइडर आशा दुबे,कब- बुलबुल, स्काउट- गाइड,रोवर- रेंजर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला कॉर्डिनेटर मेसेंजर ऑफ पीस प्रीति गोठवाल द्वारा किया गया।