आज देश में प्याज के बाजार ढिले रहने की चर्चा

रतलाम 23 फरवरी 2021 (मोतीलाल बाफना)। महाराष्ट्र की प्याज उत्पादन क्षैत्रों की किसानी बिक्री एवं जैसे अहमदनगर, उमराणा, मनमाड़, कराड़, मंनचर, जोगड़े, मालेगांव, राहुरी, संगमनेर, वम्बोरी, लॉसलगांव, येवला,देवला, चांकण, घोड़ेगांव, कराड़, कोल्हापुर नांदगांव, कलवान, आवारसाईखेड़ा, धुिलया, पारनेर, नासिक, चांदवड़, बोलठाण, चालिसगांव, आलेफंटा, पिपलगांव बंसत, नामपुर, राहता, नांदूरासिगोंट, निपाड़ आदि मंडियों में लाल एवं गावनार प्याज एवं प्रमुख बिक्री मंडियाँ मुम्बई, शोलापुर, कोल्हापुर, पुना, नागपुर, अकोला, नांदेड़, औरंगाबाद, आदि उत्पादन क्षैत्रों तथा बिक्री क्षैत्रों की मंडियों में प्याज लोकल गावनार एवं लाल कलर का क्वालिटी अनुसार प्याज गोलटा, गोल्टी, चिंगी छोटा बारिक माल, लाल कांदा 1800 से 3000 तक और बड़ा मोटा माल ऊपर में 4000 के आसपास बिकने की चर्चा है । वहीं प्रमुख बिक्री सेंटरो पर 2000 से 4500 तक बिक्री होने की चर्चा । वहीं एम.पी. जिलों की मंडियों में रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, खंडवा, सागर, उज्जैन, जबलपुर, सतना, गुजरात के भावनगर, महुआ, गोंडल, राजकोट आदि के प्याज उत्पादन क्षेत्रों की मंडियों में लाल व सफेद प्याज गुणवत्तानुसार दोनो क्वालिटी का माल महुआ, भावनगर आदि बड़ी मंडियों में अच्छी मात्रा में किसानों का माल आ रहा है। जहां पर क्वालिटी अनुसार लाल एवं सफेद प्याज 1500 से 3600 रू. प्रति क्विटंल के आसपास बिकने की चर्चा है । वही म.प्र. की प्याज मंडियों में क्वाालिटी अनुसार प्याज 2000 से 3600 रू. प्रति क्विटंल बिक्री होने की चर्चा है । वहीं देश की बिक्री मंडियों में प्याज क्वालिटी अनुसार एम.पी., महाराष्ट्र, गुजरात का ट्रक भाड़ा, कमीशन आदि खर्च अनुसार 3000 से 5700 रूपए प्रति क्विंटल के आसपास बिक्री होने की चर्चा है । बंगाल का भी प्याज सुख सागर आदि क्षैत्रों का चल रहा है जो आसपास और बांग्लादेश की बार्डरों पर माल बिक्री हो रहा है उनका भी भाव क्वालिटी अनुसार 3000 से 5700 रू. के आसपास रहने की चर्चा है । दिल्ली की प्रमुख सब्जी मंडी आजादपुर में प्याज एम.पी., गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान का प्याज क्वालिटी अनुसार 2000 से 4600 रू. प्रति क्विटंल के आसपास बिकने की चर्चा है।