कुष्ठ रोग से पीडि़त मरीजों के लिए पीओडी कैंप आयोजित

रतलाम । जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलोदा में कुष्ठ रोग से पीडि़त मरीजों कि परिचर्या एवं आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल के संबंध में सेवा और सरोकार शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. जी.आर. गौड़ ने कुष्ठ पीडि़त मरीजों को उनकी स्वास्थ्य देखभाल के बारे में विस्तार से समझाया। शिविर के दौरान मरीजों को टब बैठने का पटिया, एमसीआर चप्पल, सेल्फ केयर किट एवं आवश्यक दवाइयां प्रदान की गई। शिविर में कुष्ठ रोग संबंधी विकृति से पीडि़त मरीजों को जल तेल उपचार के माध्यम से स्वयं की देखभाल करने के बारे में बताया गया। डॉ. गौड़ ने कहा कि चमड़ी पर त्वचा के रंग से हल्का दाग, धब्बा जिसमें सुन्नपन हो दिखाई देने पर इसकी जांच अवश्य करनी चाहिए। समय पर जांच और उपचार कराने से विकृति होने की संभावना नहीं होती। कुष्ठ रोग उचित समय पर उपचार कराने से पूरी तरह ठीक हो जाता है। कुष्ठ के उपचार संबंधी सभी दवाइयां शासकीय अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध है। पीओडी कैंप के दौरान एनएमए श्री शरद शुक्ला, फिजियोथैरेपिस्ट सुश्री प्रियंका हेराल्ड, बीएमओ डॉ. योगेंद्र गामड़, एनएनए श्री आजाद पाटीदार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।