राज्य आनंदक संस्थान के तत्वावधान में आनंदक गोष्ठी संपन्न

रतलाम । विश्व खुशहाली दिवस 20 मार्च के उपलक्ष्य में राज्य आनंदक संस्थान के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को आनंदक गोष्ठी संपन्न हुई। गोष्ठी में बताया गया कि मनुष्य जीवन में किस प्रकार आनंद की अनुभूति हो, एक व्यक्ति किस प्रकार आनंद से जुड़े। एडीएम श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन तथा कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
गोष्ठी में राज्य आनंदक संस्थान के जिला संपर्क व्यक्ति श्री रमेशचंद्र गहलोत तथा आनंदम सहयोगी अर्पिता द्विवेदी और आलोक कोठारी द्वारा आनंदम अवधारणा पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि आज भौतिक उन्नति के बावजूद मनुष्य आनंद से वंचित है, इसे किस प्रकार अर्जित किया जाए, कैसे प्राप्त करें। उन्होंने अल्पविराम की जानकारी भी दी। गोष्ठी में अपर कलेक्टर श्रीमती भिड़े, एसडीएम श्री गहलोत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री जैन ने विषय के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान कलेक्ट्रेट अधीक्षक श्री प्रभाकांत उपाध्याय ने भजन सुनाया। एसडीएम श्री गहलोत ने कविता सुनाई। लिपिक श्रीमती श्वेता बिल्लोरे तथा रतलाम विकास प्राधिकरण के जनसंपर्क अधिकारी श्री योगेश शुक्ला ने गीत सुनाए। बताया गया कि राज्य आनंदम संस्थान के तत्वाधान मेंआगामी 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक प्रतिदिन आनंदम परिचय सम्मेलन ऑनलाइन होगा। इससे जुड़ने के लिए वेबसाइट पर जाकर पंजीयन किया जा सकता है। जिला संपर्क व्यक्ति श्री रमेशचंद्र गहलोत मोबाइल नंबर 94254 14162 से भी संपर्क किया जा सकता है।