उद्यानिकी फसल करने वाले कृषक प्राप्त कर सकते है केन्द्रीय योजना से लाभ

बड़वानी | केन्द्र की एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड योजना से जिले के कृषक भी अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते है। इसके लिए कृषकों को एमपी एफएसटीएस पोर्टल पर या www.agriinfra.dac.gov.in पर पंजीयन करवाना होगा। उप संचालक उद्यानिकी श्री विजयसिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले को केन्द्र सरकार की योजना के तहत 3 पैक हाउस, 5 कोल्ड रूम, 1 कोल्ड स्टोरेज, 5 सार्टिंग एवं ग्रेडिंग यूनिट, 5 मोबाईल/मिनिमल/प्रोसेसिंग इकाई का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इन योजनाओं में लाभ लेने वाले कृषकों को बैंक ऋण लेने पर इकाई लागत के ऋण ब्याज पर 3 प्रतिशत इन्टेªस्ट सबमेंशन राशि प्राप्त होगी। वही कोल्ड स्टोरेज हेतु 35 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान भी है। एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित अदरक की प्रोसेसिंग इकाई लगाने वाले कृषकों को 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपये तक का अनुदान प्राप्त होगा।
उक्त योजना में लाभ प्राप्त करने के इच्छुक कृषक/एफपीओ/पीएसीएस मार्केटिंग कापरेटिव सोसायटी/मल्टी परपज कापरेटिव सोसायटी आदि एग्रीकल्चर इन्फास्ट्रक्चर फण्ड की वेबसाईट www.agriinfra.dac.gov.in पर पंजीयन करा सकते है। पंजीयन हेतु कृषकों को भूमि संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक खाता की जानकारी आवश्यक होगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप संचालक उद्यान बड़वानी से सम्पर्क कर सकते है।