जिले में माफियाओं के विरुद्ध अभियान अन्तर्गत 800 लीटर अवैध केरोसीन एवं ट्रेक्टर ट्राली को राजसात किया

मन्दसौर | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश शासन द्वारा विभिन्न माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मन्दसौर जिले में कलेक्टर श्री मनोज पु‍ष्‍प के निर्देश से आवश्यक वस्तु केरोसीन कुल 800 लीटर कीमती 48000/- रूपये का अवैध रूप से परिवहन कर रहे वाहन ट्रेक्टर नं. एमपी-43/एए-1726 मय ट्राली को विधिनुरूप पुलिस थाना सीतामऊ द्वारा जप्त करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 के अंतर्गत जारी, केरोसीन (उपयोग पर निर्बन्धन और अधिकतम कीमत नियतन) आदेश 1993 की कण्डिका 3(2) का स्पष्ट उल्लंघन करना पाया जाने से आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 6 (क) के तहत जप्तशुदा वाहन एवं जप्त अवैध केरोसीन शासन हित में अधिहरित (राजसात) करने संबंधी आदेश पारित किया गया।