आगर-मालवा | कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार जिले की शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की कार्यवाही की जा रही है। मंगलवार को तहसीलदार आगर डीके सोनी ने आगर स्थित जिला चिकित्सालय के सामने की शासकीय भूमि सर्वे नम्बर 527 पर से अवैध कब्जा हटवाया गया। उक्त कार्यवाही राजस्व निरीक्षक मनीष तिवारी, पटवारी, सहयक यंत्री नगर पालिका एमएल दांगी सहित पुलिस बल की उपस्थिति में की गई।
