जावरा (अभय सुराणा)। खेती के कारपोरेटीकरण एवं सार्वजनिक क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ मिट्टी सत्याग्रह यात्रा व यात्रा को लेकर आये आखिल भारतीय किसान नेता दीदी मेघा जी पाटकर का जावरा नगर आगमन पर होटल जोयो मंदसौर रोड पर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर मेघा पाटकर ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरी धरती मेरी मिट्टी किसान मजदूर जनशक्ति द्वारा दिल्ली में 3 किसान विरोधी रद्द करने एम एस पी पर खरीद की कानूनी गारंटी को लेकर 30 मार्च से लेकर 6अप्रैल तक दिल्ली के सिंधु बाँर्डर गाजीपुर बाँर्डर टीकरी बाँर्डर शाहजहाँ पुर मिट्टी संग्रहित कर महापुरुषों की प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा दिल्ली में किसानो का अनिश्चित धरना 120 दिनों से चल रहा है जिसमें गांधी जी के नेतृत्व में किए गए दांडी मार्च के 91वर्ष पुरे होने के अवसर पर मिट्टी सत्याग्रह यात्रा की जा रही है ।दिल्ली में आंदोलन के दोरान 315 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं मगर देश के क्रूर प्रधानमंत्री और सत्ताधीशों ने आज तक इन शहीद किसानो को श्रद्धांजलि देने तथा शहीद परिवारों को सांत्वना देने की आवश्यकता नहीं समझी लेकिन देश के 80 करोड़ किसान इन शहीदों से प्रेरणा लेकर किसान आंदोलन को लगातार तेज करते जा रहे हैं ।सरकार से किसानो ने संपूर्ण कर्जा मुक्ति तथा लाभकारी मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर गत कई वर्षों से आंदोलन किए लेकिन सरकार ने किसानों के बिना मांगे अचनाक लांकडाउन कर तीन अध्यादेश किसानों आज़ाद करने के नाम पर थोप दिए ।बाद 3अध्यादेशों को बिल बनाकर संसद में पेश किया गया तथा अलोकतांत्रिक तरीके एवं गैर संवैधानिक तरीके से जोर जबरदस्ती पारित करा लिया गया हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं । इस अवसर पर किसान नेता डी पी धाकड़ , जावेद पापुलर, मुकेश हरा, भगवती लाल पाटिदार, राजेश पुरोहित,युसुफ पठान रिगनोद , राधेश्याम मेहता, पवन हरा, गगन मिर्णा,इंद्ररेस गोड़ आदि सैकडों किसान उपस्थित थे ।
