रतलाम । शिक्षक सांस्कृतिक संगठन द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दीपावली के पावन पर्व पर दीप मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा । मंच अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव दिलीप वर्मा ने बताया कि मंच द्वारा प्रतिवर्ष दीपावली के अवसर पर जिले भर के शिक्षकों का एक मिलन समारोह आयोजित किया जाता है इस वर्ष भी सेजावता बंजली बायपास मार्ग पर व्यास पारिवारिक ढाबा पर आयोजित किया जावेगा । जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा, डीपीसी पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ सुलोचना शर्मा, साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चांदनी वाला, शिक्षाविद ओपी मिश्रा सहित शिक्षक साथी उपस्थित रहेंगे।
Related Articles
नशे के विरुद्ध जनआंदोलन के लिए धर्म गुरुओं की उपस्थिति में एक स्वर में संकल्प लिया गया
नशामुक्त भारत अभियान के तहत कार्यशाला संपन्न रतलाम । नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को संपन्न हुई। सभी धर्म गुरुओं की उपस्थिति में नशे के विरुद्ध जनआंदोलन के लिए सभी जनों द्वारा एक स्वर में संकल्प लिया गया कि समाज से नशे की बुराई को मिटाने के लिए […]
पत्रकारों एवं उनके परिवार जनों का भी टीकाकरण किया जाए
जावरा(अभय सुराणा)। आंचलिक पत्रकार संघ ब्लॉक ईकाई जावरा द्वारा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर दीपक पालरिया को एक ज्ञापन देकर मांग की गई कि नगर के पत्रकार गण अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए लगातार समाचारों का संकलन कर रहा है लेकिन फिर भी कहीं न कहीं चूक स्वाभाविक है। kovid 19 की गाइडलाइन के तहत वर्तमान […]
रिश्वत लेने वाली ए.एन.एम. रिसालत नूर खान को 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 7,000 रूपए जुर्माना
रतलाम । न्यायालय श्रीमान् राजेन्द्र कुमार दक्षणि विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) रतलाम जिला रतलाम म.प्र. द्वारा आरोपी रिसालत नूर, ए.एन.एम तत्कालीन पदस्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रखारवाकला तहसील ताल, जिला रतलाम को 04 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 7,000 रूपए जुर्माना से दण्डित किया है । उक्त मामले की सफल पैरवी सुशील कुमार जैन उपसंचालक (अभियोजन), […]