धार | कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह ने खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में जिले में स्थापित मोटा अनाज (ज्वार एवं बाजरा) के उपार्जन केन्द्र सहकारी विपणन समिति कुक्षी के लिए सहकारिता निरीक्षक जी.एस. कनेष तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सार्थक तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नियुक्त नोडल अधिकारी उपार्जन अवधि 16 नवम्बर 2020 से 16 जनवरी 2021 तक स्थापित उपार्जन केन्द्र पर किसान से उपज खरीदी, भण्डारण, परिवहन, किसान को उपज का भुगतान एवं खरी केन्द्र का सतत पर्यवेक्षण, निरीक्षण एवं समस्त गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग करेंगे।
Related Articles
प्राण घातक चोट पहुचाने वाले तीन आरोपीगण को 4-4 वर्ष की सजा
शाजापुर। न्यायालय माननीय सत्र न्यायाधीश महोदय शाजापुर श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्ताव द्वारा आरोपीगण 1.मुकेश पिता ओंकारसिंह पाटीदार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्रामी झोंकर थाना मक्सी जिला शाजापुर को धारा 307 भा.द.सं. में 4 वर्ष के कारावास और 500 रूपये के अर्थदण्ड एवं धारा 323/34 में 06-06 माह का कारावास एवं 500 रूपये के अर्थदण्ड से […]
अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर आजाद कुटिया पहुंचकर श्रृंद्धाजलि दी गई
सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, विधायकद्वय श्री मुकेश पटेल, सुश्री कलावती भूरिया ने श्रृद्धासुमन अर्पित की, कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय भागवानी ने आजाद कुटिया पहुंचकर श्रृद्धासुमन अर्पित किये अलिराजपुर । अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर आजाद कुटिया पहुँचकर सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, […]
किसान पखवाड़ा मेगा शिविर आयोजित
रतलाम । मंगलवार को नगर पालिका परिषद जावरा में रतलाम क्षेत्र के मेगा कैम्प का आयोजन विधायक श्री राजेन्द्र पांडेय के मुख्य आतिथ्य एवं एवं एसडीएम श्री राहुल धोटे के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कैम्प में जावरा, कालूखेड़ा,रिंगनोद, बड़ावदा,अरनिया पीथा, बांगरोद आदि शाखाओ के 200 किसानों भाइयो एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने […]