भ्रमण के दौरान कनघट्टी में अवैध उत्खनन के संबंध में तहसीलदार को दिए निर्देश
मन्दसौर | कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी ने संयुक्त रूप से भारत बंद के दौरान मल्हारगढ़, पिपलियामंडी, नारायणगण, दलौदा एवं मंदसौर शहर का औचक निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने शहर की अंदर बंद को लेकर क्या स्थिति है इसका अवलोकन भी किया। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि बंद को लेकर कोई भी असामान्य स्थिति निर्मित होती हैं, तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रुम को सूचित करें। पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान सभी जवानों को निर्देश दिए की जिले में कहीं पर भी बंद को लेकर अप्रिय स्थिति नहीं होना चाहिए। जिले में प्रत्येक स्थान के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर होना चाहिए। कनघट्टी गांव की औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर किसी भी प्रकार से अवैध उत्खनन नहीं होना चाहिए। अवैध उत्खनन होने से पहले ही उसकी जड़ों को नसते नाबूत कर दिया जाए। यहां पर किसी भी प्रकार का अवैध उत्खनन का अड्डा बिल्कुल भी निर्मित नहीं होना चाहिए। इसके लिए लगातार ग्रामीण लोगों से संपर्क में रहे। ग्रामीण लोग अवैध उत्खनन के संबंध में जैसे ही कोई शिकायत करें तुरंत कार्यवाही प्रारंभ की जाए।