तेलंगाना और राजस्थान में अच्छे मतदान के संकेत
रतलाम (नीलेश बाफना)। प्राप्त जानकारी अनुसार राजस्थान और तेलंगाना में दोपहर बाद तक जोरदार मतदान के संकेत मिले। कई मतदान केंद्रों पर राजस्थान में वोटिंग मशीन खराब होने की भी चर्चा है। जिसे बाद में चालू किया गया। दोपहर तक प्राप्त जानकारी अनुसार 50 प्रतिशत के लगभग दोनों राज्यों में मतदान होने के संकेत मिले। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालरापाटन में बूथ संख्या 31 पर जाकर वोट डाला।