मैड्रिड । भूकंप के जबर्दस्त झटके स्पेन के कनारी द्वीप में आए। समुद्र में भी जोरदार लहरें उठीं। 40 फीट ऊंची उठी लहरों ने तट के पास बने अपार्टमेंटों को नुकसान पहुंचाया। द्वीप से 65 घरों को खाली करा लिया गया। तूफान के चलते तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने एक हफ्ते तक खराब मौसम रहने की चेतावनी दी है।