नवरात्रि में दुर्गा मंदिरों में ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था

जबलपुर | कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशन में सभी नागरिकों एवं श्रद्धालुओं के लिये जिले के प्रमुख दुर्गा मंदिर के आनलाइन दर्शन की व्यवस्था आगामी चैत्र नवरात्र उत्सव को दृष्टिगत रखते हुए की गई है। जिले के समस्त नागरिकों एवं श्रद्धालुओं से आग्रह है कि आप अपने घर पर ही सुरक्षित रहकर प्रमुख दुर्गा मंदिरों के आनलाइन दर्शन करें। आनलाईन दर्शन, जिला प्रशासन जबलपुर की वेबसाइट jabalpur.nic.in के मुख्य पृष्ठ में दिए हुए लिंक पर क्लिक कर अथवा निम्न लिंक https://tinyurl.com/JbpDeviDarshan पर क्लिक कर किए जा सकते हैं। वर्तमान में आनलाईन दर्शन की व्यवस्था में तेवर स्थित त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर, सदर स्थित काली माता मंदिर, बड़ी खेरमाई माता मंदिर, हनुमानताल एवं बंगाली क्लब परिसर स्थित काली माता मंदिर को जोड़ा गया है।