आगर-मालवा | जिले में मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों से पुलिस विभाग द्वारा पेनल्टी के रूप में वसूल की गई राशि मंगलवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा आगर को भेंट की गई। पुलिस विभाग की ओर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने मास्क न लगाकर घूमने वाले व्यक्तियों से वसूल की गई 1 लाख 53 हजार 900 रुपए की राशि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा आगर के सचिव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय को प्रदान की गई। सीएमएचओ द्वारा उक्त राशि तत्काल रेड क्रॉस शाखा प्रभारी को देकर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के खाते में जमा करवाई गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस सिसोदिया, जिला मीडिया अधिकारी आरसी इरवार, आभूषण पाल पर्यवेक्षक कमलेश कुंभकार एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
