बड़वानी | जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, विक्रय परिवहन, एवं चौर्यनयन के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा के आदेशानुसार एवं सुश्री ममता भवेल, प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश व श्री जी.एस.धुंध, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, जिला बड़वानी के मार्गदर्शन में जिले के वृत-बड़वानी के ग्राम- तलून, बोरलाय, कुंडीया, देदला, बड़वानी नगर तथा वृत-राजपुर के ग्राम- मटली, उपला, जोडाई, निहाली, सॉवरदा, एकलबारा, के आसपास नालों किनारे आदि स्थानों पर अवैध रूप से निर्मित 55 लीटर हाथ भटटी शराब, 1780 कि.ग्रा. महुआ लहान जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा के अन्तर्गत 11 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। जप्त मदिरा की कुल अनुमानित मूल्य राशि 92 हजार 2 सौ रुपये है। उक्त कार्यवाहीं में आबकारी उपनिरीक्षक श्री कपिलकुमारसिंह मांगोदिया, श्री आनंदपालसिंह मण्डलोई, श्री कमलकांत शर्मा, श्री भेरूसिंह जमरा, मुख्य आरक्षक श्री दिलीप जायसवाल, आरक्षक श्री प्रदीप भावसार, श्री महेश कुमार गुप्ता, श्री हुकूमचन्द्र पाटीदार, श्री रमेश जारोया एवं आबकारी स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
Related Articles
आंध्र एवं तेलगांना व कर्नाटक राज्यों की छोटि मंडियों की लाल मिर्च उत्पादक कृषक अन्य राज्यों की मंडियों में बेच रहा है कहीं-कहीं पर वायरस की शिकायत से कुछ फसलें प्रभावित होने की चर्चा
रतलाम 28 फरवरी 2021 (मोतीलाल बाफना)। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश एवं तेलगांना राज्य में लाल मिर्च उत्पादक क्षैत्रों व जिलों की लाल मिर्ची मंडियों में आवकें अच्छी होना प्रारम्भ हो गई है और बड़ी मंडियों के आसपास जहां-जहां पर कोल्ड स्टोरेज है वहां कोल्ड स्टोरेजों में उत्पादक कृषक, स्टाकेज, देश के व्यापारी, लोकल व्यापारियों द्वारा कोल्ड […]
11 जनवरी से 20 जनवरी तक अन्न उत्सव मनाया जाएगा
रतलाम । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर अन्न उत्सव मनाया जाएगा। अन्न उत्सव आगामी 11 जनवरी से 20 जनवरी के मध्य आयोजित होगा। कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति […]
मुख्यमंत्री 27 फरवरी को करेंगे किसान कल्याण योजना की राशि का वितरण
रतलाम । मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अन्तर्गत 27 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश के 20 लाख किसानों को 400 करोड रुपए के हितलाभ भोपाल राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से वितरित करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 3.00 बजे होगा।पात्र किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से हर वर्ष चार हजार रूपये की राशि दी जाती […]