इन्दौर |कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आदेशानुसार एवं सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के निर्देशानुसार आज कंट्रोलर सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राजीव कुमार द्विवेदी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी संतोष सिंह कुशवाहा के मार्गदर्शन में आबकारी वृत छावनी के द्वारा भील पलटन कालोनी मूसाखेड़ी में सूचना के आधार पर दविश दी। आकाश पिता महेश 27 साल निवासी भील कालोनी मूसाखेड़ी के कब्जे वाले रिहायशी मकान से देशी मदिरा प्लेन के 320 पाव कुल 57.6 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त कर आरोपी के खिलाफ विधि अनुसार प्रभावी कार्रवाई की जाकर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा-34ए एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। जप्त मदिरा का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 22440 रुपए है। आज की कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव मुद्गल व आबकारी उपनिरिक्षक प्रियंका शर्मा ने की। मुख्य आरक्षक नारायण सिंह एवं आरक्षक मोहित, भगवान दास बिरला इन्दू का सराहनीय योग्यदान रहा।
Related Articles
अवैध शराब रखने वाले आरोपी को मिली न्यायालय उठने तक की सजा एवं लगा 1400 रूपये का जुर्माना
बड़वानी | न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजपुर श्री अरूणसिंह अलावा ने पारित अपने फैसले मे अवैध शराब रखने के आरोप में सुरेश पिता गणपत निवासी सिदड़ी पटेल फल्या को धारा 34(1) आबकारी अधिनियम मेे आरोपीं को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1400 रूपये जुर्माने सेे दण्डित किया है। अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक […]
किसानों के बकाया भुगतान के लिये एसडीएम कोर्ट लांजी में प्रकरण हुआ दर्ज
बालाघाट । बालाघाट जिले के लांजी क्षेत्र के 8 किसानों ने राइस मिल संचालक अतुल आसटकर के विरुद्ध 4 लाख 22 हजार का बकाया भुगतान नहीं करने की शिकायत एसडीएम लांजी से की है। एसडीएम लांजी की कोर्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। शीघ्र ही भुगतान की कार्यवाही होगी।एसडीएम लांजी ने बताया है […]
विधायक एवं कलेक्टर द्वारा विजय दिवस पर शहीदों को पुष्पांजली अर्पित
नीमच | देश एवं प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी 16 दिसम्बर 2020 को विजय दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में पूर्व सैनिक सेना परिषद् नीमच द्वारा शहीद स्मारक मनासा नाका नीमच सिटी पर आयोजित एक कार्यक्रम के प्रारम्भ में विधायक नीमच श्री दिलीपसिह परिहार, कलेक्टर नीमच श्री जितेन्द्रसिंह राजे ने भारतमाता के […]