शहडोल | पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी श्रीमती रामा सोनी, अजली पाठक,सुरेश जायसवाल, राके सोनी बगैरह ने बीपीएन सनसाईन इन्फ्राबेन्ट एवं सनसाईन कापोरेटिव सोसाईटी लिमिटेड कम्पनी के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर अपराध क्रंमाक 74/2017 धारा 420,34 ता.हि. आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपियों की पता तलास के लिये हर सभंव प्रयास किये गए। किन्तु उक्त फरार आरोपी की दस्तायाब नही हुए हैं। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80-बी (1) मे निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए! कम्पनी के डायरेक्टर वकील सिंह बघेल ग्राम देपारा पो. रिडाल तहसील एतर जिला भिण्ड, वनवारी लाल बघेल निवासी रिडोल मथिकापुर जिला भिण्ड, संजीव सिंह बघेल मकान नं.04 हरिराम का पुरा ग्राम सिमरौ तहसील भिण्ड जिला भिण्ड, राजवीर सिंह बघेल निवासी कोडरिया का पुरा पो. गोपरा जिला भिण्ड, सुरेन्द्र सिंह बघेल निवासी गली नं.97/26 एमआईएस कॉलेज के पास जिला भिण्ड, धर्मसिंह कुशवाहा निवासी होम नं. 839 वार्ड न.23 जिला भिण्ड, श्रीमती अर्चना सिंह बघेल निवासी भिण्ड, राजीव गिरी, एनएल साहू, एसआर साहू, एसआर निसाद एवं रामलाल कर्ष चापा निवासी रायपुर छत्तीसगढ़, उत्तम गिरी गोस्वामी ग्राम बुढिया पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़, सचिन सिंह बघेल निवासी चुरहट जिला सीधी मध्यप्रदेश, संदीप वर्मा निवासी शहडोल एवं मो. युसुफ खॉन निवासी ग्राम जुगवारी थाना कोतवाली जिला शहडोल के फरार आरोपियों को गिरफ्तार करें, करेगा या गिरफ्तार कराएगा अथवा गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूचना देगा, सहयोग करेगा उसे प्रस्तावित उद्घोषणा की राशि 2-2 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे, जिसके आधार पर उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी की जा सके।
Related Articles
रतलाम आगमन पर मुख्यमंत्री श्री चोहान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लुनेरा के निवास पर पहुंचे – राव
रतलाम । चोथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जब माननीय श्री शिवराज चोहान रतलाम के दौरे पर आये तो अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बीच समय निकालकर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह लुनेरा के निवास पर परिवार से मिलने पहुंचे।श्री चोहान ने भारी व्यस्ता के बावजूद अपने जिलाध्यक्ष के निवास पर पहूंचकर […]
मीडिया जगत लोकतंत्र का रक्षक है,लेकिन आज यह स्तम्भ हर स्तर पर उपेक्षा का शिकार है- श्री जोशी
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड वितरण समारोह संपन्न रतलाम। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ केे वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पत्रकारों को जागरूक और एकजुट होना जरूरी है। एकजुटता के अभाव में पत्रकारों को कई बार अपमानित होना पड़ता है और उसी के कारण पत्रकारों केे […]
अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर रक्तदान कर जन्मदिन मनाया
रतलाम । अंतर्राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर रूह9 मेरे अल्फाज एवं मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बिलपांक केंद्र के रक्त दाताओं द्वारा मानव सेवा समिति ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।संस्था अध्यक्ष दीपांश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि मित्र सुमीत मोड़ का जन्मदिन और अंतरराष्ट्रीय […]