इन्दौर । कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में इंदौर में अवैध मदिरा के कारोबार को जड़ से नष्ट करने हेतु आबकारी विभाग द्वारा सघन कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में सहायक आयुक्त आबकारी श्री राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में आबकारी व्रत काछी मोहल्ला के अंतर्गत परदेशीपुरा में गत दिवस राजस्व विभाग व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही के तहत दीपक अग्रवाल के महुआ गोदाम को सील किया गया। जिसमें लगभग ढाई क्विंटल महुआ पाया गया, जिसकी कीमत एक लाख 50 हजार रूपये है। उक्त महुआ गोदाम से काफी मात्रा में महुआ की बिक्री अवैध शराब निर्माण करने वाले व्यक्तियों को की जा रही थी।
Related Articles
स्वयं को मृत दिखाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाने वाले आरोपी बंशीलाल गुर्जर को 07 वर्ष का सश्रम कारावास
नीमच। श्रीमान हृदेश, सत्र न्यायाधीश, नीमच द्वारा स्वयं की मृत दिखाकर पहचान छुपाने के लिए फर्जी दस्तावेजों को बनवाने वाले आरोपी बंशीलाल उर्फ शिवा पिता रामलाल गुर्जर, उम्र-32 वर्ष, निवासी ग्राम नलवा, थाना कुकडेश्वर, जिला नीमच को भादवि की विभिन्न धाराओं में 07-07 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1,000-1,000रू. जुर्माने से दण्डित किया।घटना का विवरण […]
उपार्जन में कोई भी व्यापारी फसल नहीं बेच पाये, केवल किसानों से ही फसल का उपार्जन किया जाना है – कलेक्टर श्री शुक्ला
देवास । कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्र के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, संयुक्त कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया […]
जिला प्रशासन, वन अमले तथा ग्रामीणों एवं वन समितियों के सहयोग से नेशनल पार्क में लगी आग पर 48 घंटे के भीतर पाया गया काबू
उमरिया | प्रदेश शासन के वनमंत्री डा कुंवर विजय शाह ने कलेक्ट्रेट सभागार उमरिया में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस मे बताया कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क में अग्नि दुर्घटना से कोर एवं बफर जोन में जंगल का नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन, वन अमले तथा ग्रामीणों एवं वन समितियों के सहयोग से नेशनल पार्क में लगी आग […]