जावरा (अभय सुराणा )। ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस कमेटी जावरा द्वारा दिनांक 8 फरवरी 2021 को अनुविभागीय अधिकारी महोदय जावरा को श्रीमान डी आर ऍम महोदय पश्चिम रेलवे रतलाम एवं श्रीमान कलेक्टर महोदय रतलाम को सम्बोधित जावरा की ज्वलन्त समस्या रेलवे ब्रिज निर्माण कार्य को बंद करने एवं फाटक बंद रहने से उतपन्न समस्या के निदान करने एवं ब्रिज निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने बाबत ज्ञापन दोपहर 2 बजे एस डी एम कार्यालय चौपाटी पर दिया जावेगा।
Related Articles
आम जनता ही मेरी भगवान है, उसकी सेवा में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी -मुख्यमंत्री
भूमाफिया और असामाजिक तत्वों को छोड़ा नहीं जायेगा मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 100 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसिकल वितरित की गई उज्जैन । मंगलवार को स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के उपलक्ष्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 100 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसिकल वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री अनिल फिरोजिया के माध्यम […]
शहर की जर्जर और बद्हाल सड़कों के उद्धार के लिए मुख्यमंत्री 20 करोड़ रुपये स्वीकृत करें-श्री चौटाला
रतलाम। कोरोना संक्रमण काल में श्वास, दमा, खांसी जैसे रोग घातक बताए गए है तथा नागरिकों से कहा गया है कि लोग धुल-प्रदूषण और वायू प्रदूषण से बचे, लेकिन शहर की जर्जर और घटिया सड़कों के कारण लोगों में तेजी से श्वास और खासी की शिकायतें बड़ रही है। शहरभर में गड्डे लोगों को दुर्घटना […]
तेजस्वी दल के श्वानों से दोस्ती सुरक्षा कवच अभियान को मिला जन समर्थन
रतलाम। सृष्टि समाज सेवा समिति के श्वानों से दोस्ती सुरक्षाकवच अभियान से नागरिकों में उनके प्रति प्रेम,नजरिया और बदलाव के परिणाम संस्था को मिल रहे हैं अर्पित उपाध्याय, दिव्या श्रीवास्तव, शुभम सिखवाल निरंतर बारदान बिछाने का कार्य कर रहे हैं।समिति अध्यक्ष सतीश टाक ने बताया श्वानों के दोस्ती अभियान के आव्हान के बाद कई अन्य […]