रतलाम । संत श्री रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर समाज जनों द्वारा चल समारोह अंबेडकर सर्कल से निकाला जो कि शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ कालिका माता मंदिर पर समापन हुआ।
शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा चल समारोह का स्वागत दो बत्ती चौराहे पर किया गया इस अवसर पर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी सुश्री इशिता सेडा, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रदेश महिला कार्यकारी अध्यक्ष यास्मिन शेरानी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभु राठौड़ मुबारिक आरआर खान , ब्लॉक अध्यक्ष वसंत पंड्या ,विजय सिंह चौहान, कमरुद्दीन कछवाहा, अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष हितेश पैमाल ,शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष सैयद बुशत , युवक कांग्रेस महासचिव किशन सिंघाड़,वहीद शेरानी, इक्का बेरुत,जोयब आरिफ ,शहर आईटी सेल अध्यक्ष हिम्मत जैतवार, फैयाज मंसूरी , जगदीश अकोदिया,नदीम मिर्जा अशरफ बेलिम, असलम ताबिश, कैलाश सोलंकी गुड्डा, छोटू चावड़ा, सुरेश दगडिय़ा, रश्मि सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।
