बड़वानी । नेहरू युवा केन्द्र बड़वानी के द्वारा पानसेमल के शासकीय विद्यालय में कोरोना वायरस (कोविड-19) जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को विज्ञान की उपलब्धियां तथा उसके माध्यम से बनाई गई कोविड वैक्सीन की जानकारी दी गई।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक श्री नितेश सोनी ने बताया कि इस विद्यालय में सारथी युवा मण्डल भातकी द्वारा कोरोना वायरस पर चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही सभी छात्रों एवं अथिति, शिक्षको को मास्क वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में आये प्रथम तीन विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
