रतलाम। नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ पेंशनर एसोसिएशन की स्टैंडिंग कमेटी के निर्णय अनुसार 26 नवंबर को केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा घोषित राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए 25 नवंबर को सरकार की श्रमिक विरोधी नीति, पेंशनरों की समस्याओं को लेकर, एनसीसीपीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड शिवगोपाल मिश्रा महामंत्री के के एन कुट्टी के अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन से संबंधित सभी पेंशनर एसोसिएशन 25 नवंबर को पेंशनरों की 6 सूत्री मांगों को लेकर धरना, प्रदर्शन कर ईमेल आईडी से मैसेज केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को भेजेंगे। सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश व्यास सचिव एच एन जोशी ने बताया कि 6 सूत्री मांगों में विशेष रुप से पेंशनरों एवं केंद्रीय कर्मचारियों के लंबित महंगाई अलाउंस/ महंगाई राहत, पेंशन निर्धारण के लिए फिटमेंट फार्मूला नंबर वन ऑप्शन थर्ड लागू करना, बीएसएनएल के कर्मचारियों के 1 जनवरी से 2017 से संशोधित वेतनमान, पीएनबी के कर्मचारियों का पेंशन निर्धारण, बीएसएनएल के सीनियर सिटीजन के लंबित मेडिकल बिलों का भुगतान, सीनियर सिटीजन के लिए कोविड-19 के दौरान सुलभ यातायात व्यवस्था, पेंशनरों एवं फैमिली पेंशनरों को भी ₹20000/ फेस्टिवल एडवांस का भुगतान आदि मांगे शामिल है, इसी प्रकार अखिल भारतीय हिंद मजदूर सभा मध्य प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री कामरेड गोविंदलाल शर्मा ने 26 नवंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए सरकार की जनविरोधी, किसान विरोधी, श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ होने वाले प्रदर्शन में अपना समर्थन व्यक्त करती है, तथा सभी केंद्रीय सरकार के विभाग भारतीय रेलवे , डाक , बीएसएनएल, एमटीएनएल, अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र, जो कि लाभकारी यूनिट है सरकार उन्हें कारपोरेट जगत को सस्ते दामों पर बेच रही है के खिलाफ हमें लामबंद होकर प्रदर्शन की अपील की है! सेंट्रल गवर्नमेंट रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के पदाधिकारी मैडम ( संरक्षक) हंसी शिवानी , आई एल पुरोहित ( पोस्टल) रामखेलावन कुमायूं ( रेलवे) शांतिलाल शर्मा (इनकम टैक्स) अशोक माली, ( बीएसएनएल) भरत राठौड़, श्रीमती प्रेमलता जैन, लक्ष्मी चौहान, संतोष निशा, कल्पना शर्मा, विष्णु शर्मा, मकबूल अहमद, आर के माथुर, युसूफ, मुकेश जौहरी, महेश शर्मा, आदि ने 25 एवं 26 नवंबर को होने वाले प्रदर्शनों में भाग लेकर भारत सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है।
Related Articles
खुशियों की दास्तां -रोजगार उत्सव में अजय को जॉब मिला
रतलाम । रतलाम में आयोजित रोजगार उत्सव में साढे पांच सौ से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार की सौगात मिली है। इधर-उधर भटक रहे युवाओं का चयन अच्छे जॉब के लिए हो सका है, शासन द्वारा आयोजित रोजगार उत्सव से लाभ लेने वालो में रतलाम के शक्ति नगर के रहने वाले अजय योगी भी सम्मिलित है। […]
Andhra And new red chillies in Telangana from 8000 to 17000, tomato peppers up to 17800
Ratlam 20 November (Motilal Bafna). Andhra Pradesh, Telangana’s new red chilli arrivals major markets are Guntur, Vargnal, Khammam, Hyderabad, Mehboobabad, Yeminnur, Prakasam, Tadepalligudam, Nandiyal, Kurnool etc. Major mandis of districts Andhra Pradesh and Telangana chilli quality Teja, DD, 355 BYD, 5531, BYD, 273, No.5, 4884, X10, 2043, Swarna BYD, Kavach All Quality of Burnt Quality […]
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इंदौर ने अपना नाम दर्ज किया
रतलाम। स्वर्गीय श्री अब्दुल रजाक अब्दुल नजीर स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन पोलो ग्राउंड नेहरू स्टेडियम में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्री बलवंत भाटी भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओलंपिक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय पहलवान एवं अब्बासी बिरादरी कमेटी के सदर हाजी मोहम्मद यूसुफ अब्बासी एवं मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं जिला फुटबॉल संघ रतलाम […]