एक जिला एक उत्पाद योजनान्तर्गत प्याज को बढ़ावा देने के लिए उद्योग इकाई स्थापना करें

शाजापुर । मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमेप 2023 के पालन में जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन समिति की विगत दिनों संपन्न हुई थी, जिसमें जिले में प्रचुर मात्रा में पैदा होने वाली प्याज को एक जिला एक उत्पाद योजनान्तर्गत चयन कर प्याज के उप्पाद को बढ़ावा देने एवं संधारण हेतु नाबार्ड एग्री इन्र्फा फण्ड योजना के तहत लगभग 90 गोदामों के प्रकरण विभिन्न बैंको को प्रेषित किये गये है।
महाप्रबंधक, जिला व्यापार एंव उघोग केन्द्र शाजापुर द्वारा शाजापुर के नव उद्यमियों बेरोजगार युवक/युवतियो तथा प्याज से सम्बन्धित खाद्य प्रसंस्कृत उत्पाद जैसे ओनियन पेस्ट, ओनियन पावडर की उद्योग इकाई स्थापना हेतु अपील की है ताकि जिले को प्रमुख पैदावार को राज्य/राष्ट्र स्तर पर नई पहचान दिलाई जा सके। इन इकाईयो को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत शासन से सब्सिडी भी प्रदान की जावेगी। खाद्य प्रसंस्करण उत्पादो हेतु इकाई स्थापनार्थ एवं मार्गदर्शन के भारत सरकार के उद्यमी एप (ष्ठङ्घ्ररूढ्ढ ्रक्कक्क) गुगल स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है अन्य कोई सहायता अथवा सलाह के लिये जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र शाजापुर में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।