रामनवमी के दिन गोठड़ा माताजी की भविष्यवाणी में इस वर्ष लहसुन, चना एवं लाल वस्तुओं में तेजी की चर्चा

रतलाम 22 अप्रैल (मोतीलाल बाफना)। रतलाम जिले के बड़ावदा (जावरा) से करीब 8 कि.मी. दूर स्थित माँ महिषासुर मर्दिनी के मंदिर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्री के रामनवमी पर गोठड़ा माताजी की भविष्यवाणी हुई । भविष्यवाणी को सुनने के लिए भक्त, ग्रामीणजन सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे । इस वर्ष भी नवरात्री में यहां सप्त दिवसीय नौ चण्डी महायज्ञ पंडित कपिल पौराणिक के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ । पंडाजी नागूलाल चौधरी द्वारा मलेनी नदी के तट पर की गई भविष्यवाणी के अनुसार लहसुन,चना, गेंहू सहित प्याज में इस वर्ष के भावों में तेजी बताई गई। इस वर्ष पानी भी अच्छा होगा, वहीं अग्नि और गर्मी का प्रकोप भी ज्यादा होगा और बोवनी एक से अधिक बार होगी । खासकर कृषि और मौसम संबंधी भविष्यवाणी में पंडाजी ने कहा कि सावन-भादवा में बारिश अच्छी होगी, फागन में ओलावृष्टि में, जेठ में हवा और पानी का प्रकोप रहेगा एवं गेंहू, मैथी और चना के साथ-साथ भाव भी अच्छे रहेंगे । धर्म, ध्यान और शांति से मिलेगी । लाल वस्तुओं में तेजी रहेगी । दुर्घटना भी अधिक रह सकती है। उल्लेखनीय है कि गोठड़ा माताजी की भविष्यवाणी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में नागरिक एवं आसपास सहित दूर-दूर के क्षैत्र से कृषि क्षैत्र से जुड़े व्यापारीगण बड़ी संख्या में यहां उपस्थित होते है।
उक्त भविष्यवाणी की सूचना देशभर में सोशल मीडिया के माध्यम से भी लहसुन, प्याज आदि वस्तुओंके व्यापार एवं उत्पादन कृषकोंके पास पहुंचने के बाद लहसुन, प्याज आदि कई वस्तुओं में देश का व्यापार जगत समीक्षा कर चिंतन मनन अनुसार व्यापार में सक्रिय होकर स्टाकिस्ट आदि की पकड़ होने के कारण लहसुन,प्याज आदि तेजी का वातावरण देखने को मिल रही है । लेकिन एक यह भी चर्चा है कि अभी कुछ दिनों पूर्व देश के कुछ राज्यों में मावठा पडऩे के कारण प्याज सहित कुछ फसलोंको नुकसान होने की चर्चाओं से व्यापार में तेजी-मंदी का वातावरण बनने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अब स्टाकिस्टों की पकड़ प्याज में महाराष्ट्र सहित कई राज्यों की प्रमुख मंडियों अपनी पकड़ शुरू कर मालों की खरीदी सक्रिय होने की चर्चा है । वहीं लहसुन में भी उत्पादक स्टाकिस्ट एवं व्यापार करने वाले स्टाकिस्टों की पकड़ भी लहसुन आदि कई वस्तुओं में मजबुती होने के कारण बाजार की चाल बदली-बदली नजर आ रही है।

लाल मिर्च की आवक रही अच्छी, तेजी-मंदी का रहा वातावरण

अभी कुछ माह पूर्व आंध्र प्रदेश, तेलगांना एवं कर्नाटक के लाल मिर्च प्रमुख मार्केट बेडग़ी, सहित कई मंडियों में लाल मिर्च की आवकें जोरदार रहने के कारण ऐतिहासिक आवकें मंडियों में आवक रही जिसके कारण मंडियों में अवकाश भी घोषित करना पड़ा। उन क्षैत्रों के एक चर्चाओं के मुताबिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक सहित आंध्र तेलगांना की प्रमुख मंडियों के आसपास के कोल्ड स्टोरेजो में लाल मिर्च भी अच्छी मात्रा में स्टाक होने की चर्चा है । कई कोल्ड स्टोरों के पुरी तरह से भर जाने की भी चर्चा है । इस वर्ष वैसे लाल मिर्च में जो भाव दीपावली के बाद नई फसल आने पर देश के कई राज्यों में थे वहां पर इस वर्ष लाल मिर्च में मंदी की भी व्यापक चर्चा है । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार लाल मिर्च में तेजी-मंदी का वातावरण बन सकता है इसका प्रमुख कारण जो सामने चर्चाओं में आ रहा है उसमें चीन और बांग्लादेश द्वारा भारतीय लाल मिर्च के खरीदी कमजोर होने की वजह बताई जा रही है । क्योंकि भारत से चीन तेजा लाल मिर्च की अच्छी खरीदी करता है और बांग्लादेश भी खरीदी करता है लेकिन उनकी विदेशों के कुछ देशों में चायना और बांग्लादेश की खरीदी के कारण भारतीय मिर्च की निर्यात कमजोर होने के कारण लाल मिर्च में विचार-विमर्श कर व्यापार करने की चर्चा जोरों पर है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गून्टूर आंध्रप्रदेश में लाल मिर्च के भाव तेजा और बेस्ट तेजा 14000 से 19000 तक और एसी का बेस्ट माल 20500 तक, एच 10 – 10500-16000 रू. तक, 355 रिलीज 10000 – 14000 रू., डीडी 10000-13000 रू., थ्री फोर वन 11000-16000, टू जीरो फोर थ्री 10000-14000 रू., नं.5- 10800-14500, फाईव फाईव थ्री वन 8500-12500 रू. आदि अन्य वैरायटियों की मिर्ची माल की कंडिशन व क्वालिटी एवं नरम गरम स्थिति को देखते हुए तेजी-मंदी अनुसार होता है । फटकी क्वालिटी तेजा 9000-9500 रू., लाल कट 9000-10500 रू. एच टेन- 5500-6000, हाई ब्रीड 5500-7000 रू. क्वालिटी व अनुसार व्यापार हो रहा है । इसमें खरीददार व्यापारियों को कमीशन मंडी टेक्स खर्चा, टैक्स, भाड़ा आदि अन्य खर्च अलग से लगते है और अलग-अलग मंडियों में स्थानीय स्तर पर माल की आवक और क्वालिटी अनुसार खरीददारी मुताबिक भाव में तेजी-मंदी का वातावरण रहता है ।
आज कर्नाटक की बेडग़ी लाल मिर्च में मार्केट डबी बेस्ट 27000-34000 रू, डबी मीडियम बेस्ट 23000-27000 रू., 2043 क्वालिटी 11000-16000, केडीएल बेस्ट 22000-27000 रू. केडीएल मीडियम बेस्ट 13000-16000 रू., 5531 क्वालिटी 9000-12500 रू. , डीडी 11000-12000 रू., एच 10- 9000-13000 रू. एवं 2043 तथा केडीएल मीडियम 6500-8000 रू., फटकी 3300-5500रू. माल की क्वालिटी, कंडीशन अनुसार आज मार्केट मेंयह भाव में किसानी व्यापार होने की चर्चा है जिसमें लेवाली का खर्च भाड़ा अलग है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *