शा. उच्च. मा. विद्यालय के सम्मान समारोह में शिक्षाविद् डॉ. ओ. सी. जैन ने विद्यार्थीयों को सफलता और आत्मनिर्भरता की शुभकामनाएं दी

रतलाम। रतलाम जिले के ग्राम पिपल्यिाजौधा में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें समाजसेवी, योगगुरू एवं शिक्षाविद् डॉ. ओ. सी. जैन, जिला सहकारी बैंक सेवानिवृत शाखा प्रबंधक सूर्यनारायण उपाध्याय पूर्व प्राचार्य सनत कुमार व्यास का कुमकुम तिलक लगाकर, शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार बंसल, अकादमिक प्रभारी कुसुम जैन एवं समस्त स्टॉफ द्वारा किया गया।
अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में डॉ. ओ. सी. जैन ने कहा कि मां शारदे का यह मंदिर जिले का सर्वोत्तम, उत्कृष्ट श्रैणी का आर्दश विद्यालय है। यहां विशाल सभागृह, स्र्माट क्लास, उच्चकोटी के फर्निचर युक्त क्लासरूम, खेल मैदान के साथ व्यवस्थित प्राचार्य कक्षएवं स्टॉफ कार्यालय बनाए गये है।
उन्होने अध्ययनरत विद्यार्थीयों को सफलता और आत्मनिर्भरता की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना प्रदान की।
शाखा प्रबंधक सूर्यनारायण उपाध्याय ने इस निर्माणाधिन विद्यालय के लिए 5100 रूपये नगद राशी प्राचार्य को भेंट की।
इस अवसर पर विज्ञान सहायक मुकेश घाकड़ अशोक कुमार परमार, मुकेश सालित्रा, गोपालसिंह गंगावाल, रामचन्द्र बसोड़, सुरेश कुमार हुदया, चन्द्रप्रकाश सोलंकी, दिपेश कुमार मोदी, गणेशराम सूर्यवंशी, रविन्द्र खण्डेला, संगीता घोड़वत, विकास पाटीदार, निवोद पाटीदार, प्रहलाद रोड़वाल, ईश्वरलाल गेहलोत, महेश दूबे, गोपाल सियार सहित विद्यार्थिगण उपस्थित थे।