आज मध्यप्रदेश में लगभग 1.25 लाख बोरी की आवक, बाजार चाल 300 से 600 रू. के आसपास ढिली

छिपाबड़ौद राज. में 10000 बोरी के लगभग आवक, 2700 से 6000 तक जनरल एवं ऊपर में 8000 तक

रतलाम 1 मार्च 2021 (मोतीलाल बाफना)। आज मध्यप्रदेश की उत्पादन क्षैत्रों की मंडियों में रतलाम, मंदसौर, नीमच, इंदौर, पिपल्यामंडी, जावरा आदि मंडियों में जोरदार आवक वहीं छिंदवाड़ा (नागपुर), दलौदा, जावरा, सैलाना, उज्जैन, बदनावर, बडनगऱ, पिपलौदा, बड़ावदा, सिहोर, नरसिंहगढ़, व्यावरा, शाजापुर, सुजालपुर, सारंगपुर, आष्टा, भोपाल आदि छोटी-बड़ी कुछ मंडियों में कहीं-कहीं पर आवक ठीक तो कहीं समान आवक रहने की चर्चा है । आज की आवक लगभग 1.25 लाख बोरी आने की संभावना है । माल गिला एवं पावडर डालकर सुखाया हुआ माल भी मंडियों में आ रहा है और कुछ माल किसान अपने खेतों में सूखा माल भी ला रहे है जो क्वालिटी अनुसार देशी माल 1000 से 2000 तक बारिक, मीडियम माल 2200 से 3000 तक, बड़ा माल क्वालिटी अनुसार गिला-सुखा माल 3500 से 4500 तक जनरल एवं ऊपर में 5500 तक, ऊंटी माल क्वालिटी अनुसार 4000 से 8000 के आसपास रहने की चर्चा है । वहीं राजस्थान की लहसुन मंडी कोटा, भामाशाह, छिपाबड़ौद में आज लहसुन की आवक बढ़ी, छिपाबड़ौद में ऊंटी लहसुन ज्यादा आई एवं करीबन 10000 बोरी के आसपास आवक आज रहने की चर्चा है। भाव क्वालिटी अनुसार गिला माल, छोटा, बारिक और बड़ा 2700 से 6000 तक जनरल भाव और एक्स्ट्रा बड़ा माल 7000 से 8000 तक बिकने की चर्चा है। अब धीरे-धीरे राजस्थान में भी नए माल की आवक बढना शुरू होगी। लेकिन देसी माल 15 मार्च 2021 के पहले आवक का जोर पकड़ता कमजोर आ रहा है । आज की लहसुन की मंदी का असर देश के लहसुन व्यापार केन्द्रों में भी चर्चा में रहे जिससे कहीं-कहीं पर ग्राहकी भी प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।

सूचना :

बाजार के भाव वाट्सअप, इंटरनेट पर लहसुन, प्याज, लाल मिर्च के व्यापारी इंटरपोर्टर, एक्सपोर्टर अपने व्यापार सम्बंधी जानकारी के लिए अपनी फर्मो और संस्थाओंतथा कम्पनियों के विज्ञापन बुकिंग कराकर राशी बैंक में एंडवास भेज सकते है जिससे आपका व्यापार देश विदेश में व्यापारियों तक भेज कर अपना व्यापार बड़ा सकते है जानकारी के लिए हमसे सम्पर्क करें ।
विज्ञापन प्रतिमाह या वार्षिक दर से बुक किए जा सकते है ।
मो. 9425103582