राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में इंदौर ने अपना नाम दर्ज किया

रतलाम। स्वर्गीय श्री अब्दुल रजाक अब्दुल नजीर स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन पोलो ग्राउंड नेहरू स्टेडियम में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्री बलवंत भाटी भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओलंपिक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय पहलवान एवं अब्बासी बिरादरी कमेटी के सदर हाजी मोहम्मद यूसुफ अब्बासी एवं मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं जिला फुटबॉल संघ रतलाम के सचिव श्री आशीष डेनियल थेl आज के मैच में दोनों ही टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया पहले हाफ में बालाघाट की टीम ने एक गोल की बढ़त बनाई और अपनी टीम को १-० से आगे किया दूसरे हाफ में इंदौर की टीम ने हमला करते हुए 1 गोल मारकर अपनी टीम को बराबरी पर लाए फिर मैच दोनों तरफ से बराबर अटैक किया मगर फायदा नहीं मिला!मैच के अंतिम 5 मिनट के अंदर अंतिम 5 मिनट में इंदौर टीम के द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल करके अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई और इस तरह अंतिम सिटी बजने तक इंदौर की टीम 2-1 से आगे रहते हुए विजेता टीम का गौरव प्राप्त किया! अतिथियों द्वारा दोनों टीमों को पारितोषिक दिया गया जिसमें विजेता टीम इंदौर को ₹25555 का नगद पुरस्कार दिया गया व उपविजेता टीम बालाघाट को₹15555 नगद का पुरस्कार भी दिया गया और चमचमाती हुई ट्रॉफी पुरस्कार रूप में दोनों ही टीमों को भेंट की गई। अतिथियों का स्वागत स्वर्गीय अब्दुल रजाक एवं अब्दुल नजीर के परिवार के द्वारा हाजी अब्दुल गफ्फार, हाजी मोहम्मद यूसुफ, मकसूद अहमद, इकबाल अहमद और कमेटी के सदस्यों के द्वारा किया गया। कार्यकर्ताओं में वरुण बिडवान, सोनू बिडवान, शरद घावरी, राकेश मिश्रा, आशीष डेनियल ,इकबाल अहमद, सुनील वर्मा ,आरिफ अब्बासी व सलमान मित्र मंडल उपस्थित रहे। आज के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच आकाश राय इंदौर दिया गया। बेस्ट गोलकीपर अभिजीत चौहान इंदौर बेस्ट डिफेंडर आशुतोष मालवीय बालाघाट बेस्ट हाफ बाबू सोनकर इंदौर बेस्ट फॉरवर्ड दीपक बालाघाट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आकाश भामोर इंदौर रहेl ए डी डेवलपर्स आशीष डेनियल की ओर से विजेता टीम को व उपविजेता टीम को भी प्रोत्साहन हेतु नगद पुरस्कार दिया गया। यह जानकारी संस्था अध्यक्ष इकबाल अहमद द्वारा दी गई है।