भोपाल । किसानों की फसल की राशि लेकर फरार हुए व्यापारी/बिचौलिये के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसकी चल-अचल सम्पत्ति से किसानों की भरपाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दिये गये हैं।
ग्वालियर जिले की भितरवार तहसील क्षेत्र के व्यापारी/बिचौलिये बलराम परिहार पुत्र मंगाराम परिहार, निवासी ग्राम बाजना द्वारा गाँव के 18 किसानों से लगभग 40 लाख रुपये मूल्य की धान खरीदने के बाद भुगतान नहीं किया गया तथा गाँव से गायब हो जाने पर इसकी शिकायत ग्राम बाजना निवासी किसान श्री गजेन्द्र सिंह पुत्र श्री कमल सिंह तथा अन्य किसानों द्वारा पुलिस थाना बेलगढ़ा में व्यापारी के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इस आशय की खबर स्थानीय समाचार-पत्रों में प्रकाशित होने पर मुख्यमंत्री कार्यालय, भोपाल द्वारा संज्ञान लेते हुए फरार बिचौलिये बलराम परिहार, निवासी ग्राम बाजना की स्वयं एवं परिवारजनों के नाम चल-अचल सम्पत्ति का ब्यौरा तैयार करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये गये हैं। इससे शिकायतकर्ता किसानों की राशि की प्रतिपूर्ति की जायेगी।