जावरा (अभय सुराणा)। ब्लाक कांग्रेस जावरा शहर के अध्यक्ष माणक चपड़ौद और कार्यवाहक अध्यक्ष अजिजुरहमान पठान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगर पालिका परिषद जावरा के चुनाव के सम्बंध में आवश्यक मीटिंग कोचट्टा उद्यान जावरा में समस्त कांग्रेस पदाधिकारी एवंं कार्यकर्तागम की दिनांक १६ दिंसबर २०२० को दोपहर १ बजे रखी गई है ।
ससमस्त कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता समस्त पूर्व जनप्रतिनिधि, युवक कांग्रेस, एन.एस.यू.आई., महिला कांग्रेस, सदभावना प्रकोष्ठ, सेवादल, किसान कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अल्प संख्यक वर्ग के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण से अनुरोध है कि अधिक से अधिक की संख्या में आकर बैठक को सफल बनाकर नगर पालिक परिषद के चुनाव में अपना योगदान प्रदान करें ।