नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मनाया गया स्वच्छता कार्यक्रम

झाबुआ | नेहरू यवुा केन्द्र झाबुआ, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, द्वारा महात्मा गांधी जी की 150 की जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम के अन्तर्गत युवा मण्डलों तथा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के सहयोग से झाबुआ के ग्राम नवापाडा, थान्दला के ग्राम खवासा एवं ग्राम पेटलावद के बामनिया में स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान का आयोजन किया गयाA जिसमें यूथ क्लब सदस्यों व आम लोगों ने भाग लिया। नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ की जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रिती ने बताया कि राष्ट्रीय युवा समन्वयकों द्वारा सब्जी मण्डी,बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, पंचायत भवन, चिकित्सालय के आस पास कई जगहों पर श्रमदान किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए गंदगी हटाओं, स्वच्छ एवं सुंदर भारत देश बनाओं, हम सब ने यह ठाना हैं, भातर को स्वच्छ बनाना हैं जब स्वच्छ होगा देश हमारा तो हर तरफ खुशहाली होगी, प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओं, स्वच्छ राष्ट्र बनाना हैं, हर घर से प्लास्टिक को हटाना हैं आदि नारे लगाते हुऐ युवाओं के द्वारा श्रमदान किया गया। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ से गणपत मेडा, सविता मुनिया, ममता मेडा, एवं यूथ क्लब सदस्यों के द्वारा ग्रामीणों को शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिये श्रमदान करने के लिये प्रेरित किया एवं कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क एवं सैनेटाईजर का वितरण भी किया गया। नेहरू युवा केन्द्र झाबुआ की जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रिती ने बताया कि जिले में स्वच्छता अभियान अभी जारी रहेगा।