रतलाम 17 दिसंबर (मोतीलाल बाफना)। देश में आज नए व पुराने का प्याज में तेजी-मंदी का दौर रहने की चर्चा है । पुराने प्याज में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों में क्वालिटी अनुसार भारी मंदी रहने की चर्चा है । पुराना प्याज मध्यप्रदेश की मंडियों में 800 से 1700 तक जनरल भाव और ऊपर में कहीं-कहीं में 2000 तक रहने की चर्चा है । महाराष्ट्र में पुराना प्याज क्वालिटी अनुसार 800 से 2200 तक जनरल भाव तथा कहीं-कहीं पर एक-दो लाट ऊपर में 2500 तक बिकने की चर्चा है । मध्यप्रदेश की मंडियों में पुराना प्याज क्वालिटी अनुसार 500 से 1500 तक जनरल भाव तथा कहीं-कहीं पर क्वालिटी अनुसार 1500 से 2000 के बीच कुछ माल बिकने की चर्चा है । वहीं नया प्याज में भी आज मंदी का दौर रहा । जनरल बाजार क्वालिटी अनुसार 1500 से 2500 तक और दो-चार लाट 3000 से 3200 तक बिकने की चर्चा है । पूना में नया प्याज 2000 से 2500 तक जनरल भाव एवं कहीं-कहीं पर सुपर माल 3000 के आसपास बिकने की चर्चा है। कलकत्ता (प.बंगाल) में प्याज में आज मंदी का दौर देखा गया । वहीं महा. का प्याज क्वालिटी अनुसार पुराना प्याज 2000 से 3500 के आसपास व नया प्याज 2500 से 3500 तक, मध्यप्रदेश का पुराना प्याज 2000 से 3000 तक एवं नया प्याज 2500 से 3500, अलवर (राज.) का नया प्याज 2500 से 3500 के आसपास बिकने की चर्चा है । वैसे कलकत्ता का भाड़ा 500 से 700 रू. प्रति क्विटंल के आसपास ट्रक भाड़ा आता है । बैंगलोर में पुराना प्याज 800 से 2500 तक जनरल भाव और ऊपर में कुछ-कुछ माल 2700 तक बिका। नया प्याज 1000 से 2500 तक जनरल भाव और एक-दो लाट ऊपर में 2600 से 2800 तक बिकने की चर्चा है । वहीं चैन्नई (मद्रास) में पुराना प्याज 2800 से 3200 रू. प्रति क्विंटल तक तथा नया प्याज 2800 से 3600 रू. प्रति क्विंटल तक बिकने तथा ग्राहकी कमजोर रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है । आज जोधपुर में नया नासिक प्याज 2500 से 3000 और एम.पी का नया प्याज 2400 से 2900 तक बिकने की चर्चा है । हैदराबाद में प्याज क्वालिटी अनुसार नया व पुराना 2000 से 3500 रू. प्रति क्विंटल तक क्वालिटी अनुसार बिक्री होने की चर्चाहै लेकिन यहां पर ग्राहकी कमजोर रहने की चर्चाहै । इसी प्रकार पुरे देश की बिक्री मंडियों में प्याज पुराने में बाजार चाल ढीली तथा नए प्याज में समान एवं क्वालिटी अनुसार मालों पर एक-दो रूपए प्रति किलो कम रहने की चर्चा है लेकिन आज प्राय: अधिकतर स्थानों पर ग्राहकी कमजोर बताई जा रही है ।
आज मुम्बई में कांदा-बटाटा मार्केट वासी में प्याज की आवक 24727 दाग और लहसुन 3540 बोरी के आसपास रहने की चर्चा है। श्री मनोहरलाल जी तोतलानी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुम्बई में मार्केट अंदर आलु, प्याज और लहसुन की बोरी 50 किलो के मान से एक बोरी तय की गई है इतना वजन आने पर ही यहां के हम्माल माल को उतारेंगे। ज्यादा वजन की बोरी पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है । प्याज 1000 से 3000 रू. प्रति क्विंटल तक नया व पुराना बिकने की चर्चा है ।