महाराजा बिजली पासी जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई

रतलाम । महाराजा बिजली पासी युवा संगठन के नेतृत्व में 25 दिसम्बर को महाराजा बिजली पासी युवा संगठन कार्यालय रेलनगर मे बड़ी धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष श्री राज वर्मा ने की कार्यक्रम शुरूआत की  । प्रारंभ में महाराजा बिजली पासी जी के चित्र पर मुख्य अतिथि श्री मनमोहन वर्मा जी ने माल्यार्पण किया  एवं नगर अध्यक्ष श्री विकास वर्मा व महिला ब्रिगेड अध्यक्षा श्रीमती शारदा बौरासी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की । कार्यक्रम के संचालन महामंत्री अजय वर्मा ने की ।  कार्यक्रम में  समाज के सदस्यों ने अपना परिचय देते हुए महाराजा बिजली पासी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए  ।  पासी समाज के जिलाध्यक्ष श्री भंवरलाल कैथवास  जी ने समाज को संबोधित करते हुए  $कहा कि महाराजा बिजली पासी जी के शासन काल व पासी साम्राज्य की विस्तृत रुप से जानकारी दी । महाराजा बिजली पासी जी कि जयंती के उपलक्ष्य में केक काटकर मिष्ठान वितरण किया तथा जमकर आतिशबाजी की गई ।  महाराजा बिजली पासी जी के जंयती पर  एक संगीत का कार्यक्रम रखा जिसमें सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने जमकर नृत्य भी किय  ।  कायक्रम महासचिव ने समिति की अन्य गतिविधियों पर भी जानकारी से सभी को अवगत कराया । कार्यक्रम में महिला ब्रिगेड की महासचिव मंजु रानी वर्मा कोषाध्यक्ष,  श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ,  श्रीमती निता श्रीमती ,  अर्चना वर्मा ,  कु नेहा बौरासी व महाराजा लाखनपासी युवा संगठन अध्यक्ष श्री ऋषभ बौरासी ,  यश कैथवास विधाशंकर सरोज , उमेश वर्मा ,  दिनेश बौरासी ,  विरेन्द्र बौरासी,  शिवम् कैथवास , भवानी प्रताप कैथवास ब्रजेश,  बौरासी रुपेन्द्र बौरासी ,  रवि बौरासी ,  संदिप व अन्य पासी धर्म बन्धु उपस्थित थे ।