
उज्जैन । अखिल भारत हिंदू महासभा और मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा आज उज्जैन आईजी कार्यालय पहुंचकर बेगम बाग क्षेत्र में लगातार हर धार्मिक आयोजन में पत्थरबाजी होती है इसका मुख्य कारण इस क्षेत्र में अफीम, गांजा, चरस, मीट अवैध रूप से बिकता है ऐसी भी आशंका है कि उक्त क्षैत्रमें बाहरी घुसपैठिए रहते हैं । ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि एक पुलिस प्रशासन द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जाए और क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की आईडी चेक की जाए । क्षेत्र में लगातार असामाजिक तत्वों द्वारा उज्जैन की रैली पर पथराव करना एक सोची समझी साजिश है । उज्जैन शहर काजी का बयान कि मैं 15 मिनट में गेम बिगाड़ दूंगा इसका क्या मतलब है ? इन सभी मुद्दों पर उचित कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया । वहीं अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान 28.9.2020 उनके निवास पर जानलेवा हमला किया गया था उसके आरोपी आज दिनांक तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। दूसरी ओर मनीष सिंह चौहान को रेती माफिया राहुल शेखर, दीपक द्वारा व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है तीनों शिप्रा नदी से अवैध खनन करते हैं इनके द्वारा डाली गई पोस्ट किसके साथ भी ज्ञापन के साथ सुपर गए हैं । दूसरा ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय को के नाम सौंपा गया जिसमें शिप्रा नदी भरतरी गुफा के उस पार 2000 साल पुराना प्राचीन मंदिर निकला है ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि मंदिर को वापस से निकाला जाए और उस पर दोनों ओर द्वार हो जहां से जनता देव दर्शन कर सकें । क्योंकि 2000 साल पुराना मंदिर उज्जैन में निकलना बहुत बड़ा आश्चर्य का विषय है । इस मौके पर मुख्य रूप से अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान, प्रदेश कार्यालय मंत्री हरि माली, युवा हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र यादव, हिंदूवादी नेता रूपेश ठाकुर, कार्यालय व्यवस्था प्रमुख अशोक चौहान, आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष रतन दास बैरागी, किसान महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष कैलाश माली, पप्पू नाथ मकवाना, प्रदेश संबंध में अध्यक्ष अनिल नागर, गोरक्षा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भारत सिंह दरबार, जिला अध्यक्ष राजेश नरवरिया, नगर अध्यक्ष महिला महासभा रेखा चंदेल, नगर उपाध्यक्ष अमित नयक, रवीना ठाकुर, मुकेश कुशवाह, गोरक्षा महासभा के नगर अध्यक्ष गोपाल व्यास, भगवान सिंह गौण, बने सिंह माली, गौरव शर्मा, निलेश आनंद तिवारी, कैलाश चावला, नरेंद्र माली, राजेश पांचाल, सागर मधौलीय, मनीष राठौर, मुकेश कुशवाहा, राजेश पांचाल, रणवीर सिंह चौहान, रवि सोलंकी, राधेश्याम कसेरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे । उक्त जानकारी अखिल भारत हिन्दू महासभा प्रदेश मीडिया प्रभारी विमला वर्मा ने दी।