इंदौर नगर निगम देश की नगर निगमों के लिए आदर्श मॉडल है – केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर

इन्दौर | केंद्रीय सूचना प्रसारण व वन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज इंदौर में कहा कि इंदौर शहर ने देश में स्वच्छता की एक यशोगाथा लिखी है। देश की नगर निगमों के लिए इंदौर नगर निगम का मॉडल आदर्श है। उन्होंने कहा कि इंदौर जिस तरह से पिछले 5-6 वर्षों में स्वच्छ हुआ है और अग्रसर है, इस संबंध में मैंने आज इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से इसकी पूरी जानकारी प्राप्त की । श्री जावड़ेकर ने कहा कि जैसे जैसे कोरोना का खतरा कम हो रहा है देश के अन्य शहरों के लिए विशेष वर्कशाप करेंगे और इंदौर की सफलता को दोहराने के लिए सभी नगर निगमों को कहेंगे।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि यहां के अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों का सहयोगात्मक रवैया रहा और अधिकारियों द्वारा जो प्रयास किये गये वह बहुत महत्वपूर्ण है। जिससे इंदौर स्वच्छता में देश में परचम लहरा पाया।