अन्न उत्सव की मानिटरिंग हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित

रतलाम । कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड के निर्देशानुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान स्तर पर पर्याप्त मानिटरिंग, प्रत्येक हितग्राही को योजना का लाभ सुनिश्चित कराने एवं योजना के अन्तर्गत सामग्री का वितरण शासकीय कर्मचारी की उपस्थिति में सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक माह अन्न उत्सव का आयोजन जनवरी माह से किया जाना है। अन्न उत्सव आयोजन की मानिटरिंग हेतु जिला स्तर पर दूरभाष क्रमांक 07412- 270414 कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष के संचालन हेतु सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री उमेश कुमार पाण्डेय प्रभारी 9425985447, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री मोहित मेघवंशी 9424855507, श्री कोमलसिंह राठौर सहाय 8827145685 तथा श्री उमर शेख 9893049183 को दायित्व सौंपा गया है। उक्त अधिकारी, कर्मचारी प्रतिमाह आयोजित होने वाले अन्न उत्सव की जानकारी संकलित कर अनुविभागवार प्रगति संकलित कर शंका का समाधान करेंगे तथा राज्य स्तरीय नियंत्रण 07552551471 से समन्वय कर कार्य संपादित करेंगे।