रतलाम । रेल नगर स्थित श्री मंशापूरण हनुमान मंदिर पर स्थानीय सदस्यों द्वारा बैठक की गई । जिसमेें मंदिर में पूजन व आरती को लेकर मंदिर के जीर्णोद्वार कार्य को लेकर चर्चा की गई तथा इन सभी कार्यों के लिये सदस्यों की सर्वसम्मति से सेवा समिति का गठन किया गया । जिसमें अध्यक्ष पद पर शंभूसिंह , उपाध्यक्ष मनमोहन वर्मा , महासचिव अजय वर्मा तथा कोषाध्यक्ष श्री भंवरलाल कैथवास को मनोनित किया गया । आगामी बैठक में समिति को विस्तार किया जायेगा तथा कार्यभार सौंपा जायेगा । इस बैठक में मुख्य रुप से महेन्द्रसिहं , हरिश काले , कैलाश , शंकरलाल , पवन बोरासी , उमेश वर्मा , ऋषभ बोरासी , प्रभुलाल , मुकेश , जालु डगिया आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
अध्यक्ष व सचिव आपको ईमेल किये है ।