देवास | कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने नववर्ष पर माताजी की टेकरी पहुंचकर पूजा अर्चना की तथा मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा से जिले की सुख-समृद्धि की कामना की। कलेक्टर श्री शुक्ला ने संबंधित अधिकारियों को माताजी की टेकरी पर व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री प्रकाश सिंह चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।