1,50,000 रूपये की अवैध मदिरा जप्‍त, तीन गिरफ्तार

गुना | कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण रखने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्री बी. सी. चौहान के नेतृत्व में विगत दिवस गुलाबगंज केन्‍ट क्षेत्र गुना एवं कुशमोदा में तीन स्‍थानों पर दबिश देते हुए 08 पेटी (96 बोतल) 72 बल्‍क लीटर ऑफिसर च्‍वाईस व्हिस्कि जिस पर मिलेट्री सप्‍लाई लिखा हुआ है तथा 06 पेटी (72 बोतल) 54 बल्‍क लीटर सन्‍नी व्हिस्‍की एवं 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा कुल 136 बल्‍क लीटर शराब बरामद कर म.प्र.आबकारी अधिनियम की धारा अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवचेना में लिया गया। जप्‍तशुदा मदिरा की अनुमानित कीमत करीब 1,50,000 रूपये है। उक्‍त कार्रवाई में बंटी कुर्मी, कृष्‍ण कोरी एवं सविता रावत को गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश करते हुए जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर एस मीणा, आबकारी बल श्री प्रेमनारायण नामदेव मुख्‍य आरक्षक, श्री राजेंद्र कुमार पाण्‍डे, श्री अरूण कुमार शर्मा, श्री गोविंद मीना, श्रीमति टीना वर्मा, श्रीमति भावना दुबे सहित आबकारी आरक्षक शामिल रहे।