रतलाम । सांसद श्री गुमानसिंह डामोर 5 जनवरी को रतलाम ग्रामीण के भ्रमण पर रहेंगे तथा विभिन्न योजनाओं का भूमिपूजन करने के साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। श्री डामोर 5 जनवरी को प्रात: 11.30 बजे ग्राम रत्तागढखेडा आकर जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत 100.97 लाख रुपए की नल जल योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12.30 बजे ग्राम अमलेटा में 94.93 लाख रुपए की नल जल योजना के भूमिपूजन, 2.30 बजे ग्राम सेमलिया में 158.89 लाख रुपए की नल जल योजना के भूमिपूजन, 3.30 बजे गाम बांगरोद में 283.00 लाख रुपए की नल जल योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। श्री डामोर सायं 4.45 बजे स्थानीय निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करने के पश्चात 6.00 बजे झाबुआ प्रस्थित होंगे।