“केच द रैन जावद” पोस्टर का विमोचन- जल संरक्षण की शपथ दिलाई

नीमच | नेहरू युवा केन्द्र नीमच द्वारा नेशनल वॉटर मिशन के तहत चलाए जा रहे “कैच द रैन” अभियान का पोस्टर विमोचन सोमवार को जावद जनपद सीईओ अर्पित गुप्ता व नेहरू युवा केन्द्र नीमच जिला युवा अधिकारी सुश्री शालिनी तिवारी ने किया। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक सीपी पचौरी,वरिष्ठ लेखापाल अरविन्द सक्सेना,एनवाईवीं अजय सेन,कविता शर्मा,अर्पिता पामेचा एवं विभिन्न ग्राम पंचायतो सीएससी वीएलई उपस्थित थे। इस अवसर पर सीईओ अर्पित गुप्ता ने उपस्थितजनों को जल संरक्षण की शपथ दिलाकर कहा की जल प्राकृतिक सम्पदा है जिसका सदुपयोग कर हमें भविष्य के लिए सरक्षित करना है। शालिनी तिवारी ने सभी सीएससी(वीएलई) से कहा कि वे ग्रामो में आमजन को वर्षा जल संरक्षण हेतु जागरूक कर जल को बचाने हेतु प्रेरित करे।