रतलाम । श्री सनातन धर्मसभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति के तत्वावधान में त्रिवेणी के पावनतट पर आयोजित 67 वें महारूद्र यज्ञ में यज्ञार्चाय पं. दुर्गाशंकर औझा और 21 भूदेवों के सानिध्य में मंत्रोचार के बीच यजमान वीणा कुन्दन सोनी द्वारा स्थापित देवताओं का पूजन एवं यज्ञ हवन कुण्ड में आहुतियां दी जा रही है।
शाम को यज्ञनारायण की महाआरती एवं यज्ञशाला की परिक्रमा में मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद प्रहलाद पटेल, समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, प्रेमजी उपाध्याय, मनोहर पोरवाल, कोमलसिंह राठौर, नवनीत सोनी, पं. रामचन्द्र शर्मा सर्राफ, गोपाल जवेरी, सत्यनारायण पालीवाल, शांतिलाल शर्मा, ब्रजेन्द्र नन्दन मेहता, पुष्पेन्द्र जोशी, नरेन्द्र जोशी गुल्लु, ताराबेन सोनी, राखी व्यास, हंसा व्यास, आशा शर्मा एवं सोनी परिवार सहित बड़ी संख्या में धर्मालुजन मौजुद थे।