रतलाम 8 जनवरी 2021 (मोतीलाल बाफना)। आज मध्यप्रदेश में पुराने व नए लहसुन में तेजी-मंदी का दौर रहने की चर्चा है । क्योंकि पुराने लहसुन में विगत 3-4 दिनों से प्रदेश की कुछ मंडियों में जहा लहसुन की आवकें जोरदार रहती है वहां पर लहसुन में मंंदी का माहौल तो कुछ मंडियों में आवकें कम रहने पर तेजी-मंदी का दौर रहने की चर्चा है । आज दलौदा मंडी में नई लहसुन की आवक देशी एवं ऊंटी क्वालिटी 2000 बोरी के लगभग रहने की चर्चा है । मध्यप्रदेश लहसुन बिक्री मंडी ंिछंदवाड़ा (नागपुर) नीमच, पिपल्यामंडी, मंदसौर, जावरा, सैलाना, उज्जैन, इंदौर, बदनावर, बडऩगर, पिपलौदा, बड़ावदा, सिहोर, नरसिंहगढ़, व्यावरा, शाजापुर,सारंगपुर, सुजालपुर, आष्टा, भोपाल आदि मंडियों में पुराना लहसुन आवक अनुसार 4000 तक जनरल एवं ऊपर में 11000 रू. क्विंटल के आसपास बिक्री होने की चर्चा है व अधिकांश मंडियों में बाजार चाल ढिली रहने की चर्चा है लहसुन क्वालिटी अनुसार 4000 से 8000 तक जनरल भाव एवं बेस्ट सुपर माल कुछ मंडियों में 11000 के आसपास बिकने की चर्चा नए माल में भी आवक और क्वालिटी अनुसार बाजार चालें तेजी-मंदी जैसेी रहने की चर्चा है । क्योंकि 14 जनवरी मकर संक्रांति (पोंगल त्यौहार), आंध्र, तमिलनाडु आदि राज्यों में जोरदार मनाया जाता है और इन त्यौहारों की वजह से अभी कुछ दिन पूर्व लहसुन में 500 से 1500 रू. प्रति क्विंटल की तेजी का वातावरण पुन: बन गया था। अब क्वालिटी अनुसार मालों में हलके वबडिय़ा मालों में कुछ मंडियों में २00 से ५00 रू. प्रति क्विंटल की तेजी-मंदी होने की चर्चा है । नया लहसुन प्राय: सभी मंडियों में कम ज्यादा आवक रहती है जो क्वालिटी अनुसार 1500से 6000 रू. प्रति क्विंटल तक और नया ऊंटी लहसुन 5000 से 8500 तक जनरल भाव और कहीं-कहीं पर ऊपर में 10000 रू. के आसपास भी बिकने की चर्चा है । नए लहसुन की आवकें कुछ दिनों बाद अच्छी शुरू होने की भी चर्चा है । वर्तमान समय में जो ठंड जोरदार गिर रही है इससे नई लहसुन की फसलों को अच्छा फायदा होने की भी चर्चा है । तो कहीं-कहीं पर बरसात के कारण नुकसान होने की भी चर्चा जोरों पर है।