उज्जैन। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज त्रिवेणी संग्रहालय में महाकाल विकास योजना के प्रजेंटेशन के प्रारम्भ होने के पूर्व जिला प्रशासन द्वारा विगत दिवस माफियाओं, गुंडों, अवैध खननकर्ताओं के विरूद्ध की गई कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। उन्होंने गत दिवस 400 करोड़ रुपये की कीमती जमीन को अतिक्रामकों से छुड़ाने पर भी जिला प्रशासन को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इसी तरह प्रदेश में गुंडा व माफियाओं को तबाह किया जाता रहेगा। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के नेतृत्व में जिले में रेत माफियाओं, मिलावटखोरों, गुंडों, बदमाशों के विरूद्ध कड़ा प्रहार किया गया है। इसी तरह अवैध रेत खनन प्रकरणों के करोड़ों रुपये के वाहनों की जप्ती हुई है। साथ ही ताकायमी की करोड़ों रुपये की कीमत की जमीन को मुक्त कराकर शासकीय घोषित किया गया है।