अत्याधिक आधुनिक नैत्र आपरेशन थियेटर का अवलोकन किया गया

जावरा (अभय सुराणा) । लायन्स नैत्रचिकित्सालय की व्यवस्था एवं बढती लोकप्रियता से प्रभावित होकर एल.आई.सी के सहयोग से 50 लाख की लागत से निर्मित अत्याधुनिक लायन्स नैत्र चिकित्सालय मे अत्याधिक आधुनिक नैत्र आपरेशन थियेटर का अवलोकन करते हुए नैत्रचिकित्सालय स्थापना के सचिव व पुर्वाध्यक्ष ला.सुजानमल कोचट्टा, वर्तमान अध्यक्ष ला. सन्तोष मेढतवाल, क्रमश: ला.पुर्व अध्यक्ष ला. घनश्याम रामनानी,ला.गोपाल सेठिया, ला.विजय पामेचा, सचिव राहुल चपडोद,ला.नरेन्द्र सिंधवी ला विमल सिसोदिया, कोषाध्यक्ष ला.रजत सोनी, ला .डाँ राम तोलानी,ला. सजीस वर्गिस ला.राजकुमार मारवाड़ी, एवं ला.चोरसिया। उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिध्र ही जनवरी माह मे भारतीय जीवन बीमा के भोपाल स्थित वरिष्ठ अधिकारी के कर कमलो से लोकार्पण होगा तथा नैत्र रोगियो की बढती संख्या को देखते हुए एक और नैत्र चिकित्सक के साथ ही अन्य स्टाफ व आधुनिक नैत्र उपकरणों का सहयोग भी एल.आई.सी.द्रारा प्रदान किया जावेगा।